विश्व पर्यावरण दिवस पर बामौर रेंज द्वारा किया गया वृक्षारोपण – रिपोर्ट : मुबीन खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

झांसी एरच।एरच नगर स्थित बेतवा नदी के किनारे मढिया घाट पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीपल पाखंड बरगद आदि पौधों का रोपण व गंगा आरती का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जवाहरलाल राजपूत विधायक गरौठा द्वारा पौधा रोपण गंगा आरती तथा मंच के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर आयोजन कर्ता एपी सिंह बुंदेला क्षेत्रीय वनाधिकारी रेंज बामोर ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में पौधे लगाना समय की मांग है वृक्ष न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि जल संरक्षण और जैव विविधता को भी बनाए रखते हैं।
इस अवसर पर हेमंत कुमार डिप्टी रेंजर धुबराम यादव बन दरोगा रामकुमार तिवारी वन दरोगा तेज प्रताप वनरक्षक रोहित कुमार वनरक्षक कमलेश कुमार बाबू एवं समस्त स्टाफ सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें