ककरवई झांसी।ककरबई के समीप स्थित सिद्धपीठ चकाडोरी आश्रम पर आज मंगलवार को चहारदीवार निर्माण का भूमि पूजन किया गया।मंदिर के महंत राकेश दास जी महाराज की उपस्थिति में पंडित रमैया महाराज ने वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान से आनंद कुमार उर्फ अंकू जैन द्वारा 200 मीटर चहारदीवार के निर्माण हेतु भूमि पूजन कराया।इस दौरान महंत राकेश दास जी महाराज ने बताया कि मंदिर की चहारदीवार न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, चहार दिवार बन जाने से मंदिर परिसर और अधिक सुरक्षित हो जाएगा। इससे पूर्व भी आनंद कुमार जैन द्वारा मंदिर परिसर में निर्माण कार्य करवाया गया है।चहारदीवार निर्माण के लिए उनके द्वारा उठाए गए इस कार्य की सभी ने सराहना की और ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।आनन्द कुमार ने बताया कि ईश्वरीय प्रेरणा से प्रेरित होकर उनके द्वारा यह कार्य करवाया जा रहा हैं।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों के प्रति महंत राकेश दास महाराज ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अनिल तिवारी,गोविंद प्रताप सिंह,संदीप सिंह परिहार,मोलू सिंह घटियारी, रविन्द्र यादव चिरगांव, धनप्रसाद, प्रवीण कुमार,प्रमोद परिहार, विशाल द्विवेदी,रोहित ठाकुर , नरेंद्र यादव (लला) संजय खरे,प्रेमनारायण खरे,दशरथ यादव, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, शशिकांत तिवारी, हेमन्त यादव,धर्मजीत यादव,श्याम सिंह यादव, शैलेन्द्र यादव,महेंद्र रायकवार आदि लोग मौजूद रहे।
