Search
Close this search box.

दबंग व्यक्तियों ने मिलकर जेसीबी से किया जानलेवा हमला 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज – रिपोर्ट : मुबीन खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

ककरबई झांसी।तहसील गरौठा क्षेत्र के अंतर्गत थाना ककरबई क्षेत्र के ग्राम धनोरा निवासी दीपेश मिश्रा पुत्र सुरेश मिश्रा ने थाना अध्यक्ष को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया।
कि दिनांक 09/05/2025 को रात्रि लगभग 10:00 बजे के समय हम लोग एक निमंत्रण से अपने घर धनोरा आ रहे थे कि रास्ते में कुरैठा धनोरा संपर्क मार्ग पर ग्राम के ही दबंग व्यक्तियों ने हमारे ऊपर जेसीबी से जानलेवा हमला किया।
जिस पर मैंने तुरंत ही बेक गियर डालकर अपनी कार को काफी दूर तक रिवर्स में ले गए और उस जेसीबी एवं दबंग व्यक्तियों से अपने आप को बचाया।
दबंगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष गरौठा डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा के भाई सुरेश कुमार मिश्रा एवं भतीजे दीपेश मिश्रा पर जान से मारने की नीयत से हमला किया।
प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने शिवम सिंह बब्बू सिंह उजागर सिंह हेमंत सिंह शत्रुघ्न सिंह योगेश सिंह मंगल लखचंद मिश्रा हरिशचंद्र मिश्रा भगवत सिंह दीपक सिंह निवासी गण धनोरा के खिलाफ धारा 191 (2)109/61(2)342(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें