Search
Close this search box.

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्ता

एसटीएफ बरेली और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, भारी मात्रा में असलहे बरामद।

एटा से इस वक्त की एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां एसटीएफ बरेली और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। इस दौरान तीन शातिर अंतर्जनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से शस्त्र तस्करी के धंधे में लिप्त थे। मौके से बने-अधबने तमंचों के साथ भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण और एक ऑटो भी बरामद किया गया है।

वीओ:-पूरे मामले का खुलासा थाना कोतवाली नगर और एसटीएफ फील्ड यूनिट बरेली की साझा कार्रवाई में हुआ। यह कार्रवाई नगला चंदन क्षेत्र में एक मकान में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।
मौके से तीन आरोपी सीनू, मीनू व मोर सिंह गिरफ्तार किए गए हैं।
इनके कब्जे से 11 बने हुए तमंचे 315 बोर, 1 तमंचा .32 बोर, 4 अधबने तमंचे, 3 जिन्दा और 3 खोखा कारतूस, तमंचा बनाने के भारी उपकरण और एक ऑटो बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शातिर अपराधी हैं और पूर्व में भी एटा, अलीगढ़ और बरेली जैसे जनपदों में अवैध शस्त्र मामलों में जेल जा चुके हैं। आरोपी खराब और पुराने तमंचों की मरम्मत कर उन्हें बेचने का काम करते थे और शौक मौज के लिए यह धंधा चला रहे थे।
पूरे मामले में थाना कोतवाली नगर में धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है और कहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें