थाना समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं नायब तहसीलदार ने सुनी जनता की समस्याएं रिपोर्ट मुबीन खान
गरौठा झांसी।आज शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने की इस दौरान नायब तहसीलदार राधा पालीवाल भी मौजूद रही।
समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना समाधान दिवस में कुल छह प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें चार जमीन से संबंधित एवं दो पुलिस से संबंधित रहे जिसमें एक प्रार्थना पत्र का अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
वही बाकी बचे प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए जल्द से जल्द निस्तारण के करने के आदेश दिऐ।
इसके साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने फरियादियों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं का समाधान हर हाल में किया जाएगा।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों को बताया की थाना समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं को सुनना और उनका निस्तारण करना है जिससे जनता को समय पर न्याय मिले और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो सके।
इस मौके पर कस्बा इंचार्ज राकेश कुमार दीक्षित लेखपाल जितेंद्र,मयंक,देवेंद्र नगर पंचायत सहायक लिपिक बृजकिशोर मिश्रा आशीष चतुर्वेदी हरिशंकर यादव प्रधान पसौरा रामकिशोर यादव सहित फरियादी मौजूद रहे।
