निष्पक्ष भारत न्यूज़ एवं नेशनल पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय का हुआ उद्घाटन रिपोर्ट मुबीन खान
निष्पक्ष भारत न्यूज़ एवं नेशनल पत्रकार एसोसिएशन के नए कार्यालय का विधिवत उद्घाटन आज हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
डॉ अरुण कुमार मिश्रा चेयरमैन गरौठा, थाना अध्यक्ष गरौठा विनय कुमार साहू,,करणी सेना जिला अध्यक्ष छोटू अस्ता,गरौठा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन पाठक, अब्बू महाराज,एडवोकेट राजेश परिहार , मयंक गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है, और नया कार्यालय मीडिया कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करेगा। संगठन के पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि यहां से जनहित, सत्य और निष्पक्षता पर आधारित समाचारों का प्रसारण प्राथमिकता होगा।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया तथा संगठन ने भविष्य में पत्रकार सुरक्षा एवं अधिकारों के लिए मजबूत पहल करने की घोषणा की। समारोह के अंत में सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार तहसील अध्यक्ष राजेंद्र बुंदेला एवं नगर अध्यक्ष मुबीन खान के द्वारा व्यक्त किया गया।







