मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन कर बरेली में अपने प्रेमी के साथ लिए सात फेरे
बरेली पहुंची अलीगढ़ क्षेत्र की दूसरे समुदाय की युवती ने धर्म बदलकर बरेली के शाही क्षेत्र निवासी प्रेमी के साथ बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में सात फेरे लिए आश्रम के महंत ने दोनों का हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह कराया अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के गांव सहारा कला निवासी रूबीना ने सनातन धर्म अपना कर अपना नाम रूबी रख लिया और उसने अगस्त मुनि आश्रम में अपने प्रेमी राजेश के साथ सात फेरें लिए अगस्त मुनि आश्रम के महंत केके शंकरधार की मौजूदगी में दोनों ने विवाह किया रूबी ने बताया कि राजेश की दोस्ती उसके गांव के एक युवक से थी राजेश का उसके गांव में आना जाना हुआ तो दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई युवती ने वीडियो जारी कर बताया कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से विवाह किया है उसने परिवार वालों से जान का खतरा भी बताया है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है रूबी ने बताया कि हिंदू धर्म में उसकी आस्था पहले से ही थी इसीलिए उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना कर अपने प्रेमी के साथ विवाह किया
