गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ‘दलाली का राज’, मरीज परेशान; पर्चे से ‘रेट फिक्स’
ओपीडी समय में अस्पताल के पर्चे दलाल बनाते हुए कभी भी नजर आ सकते हैं
गुरसराय, झाँसी।
झाँसी ज़िले के गुरसराय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में इन दिनों कथित तौर पर दलालों का बोलबाला है, जिसने स्वास्थ्य सेवाओं को एक व्यवसाय में बदल दिया है। स्थानीय लोगों और मरीज़ों के मुताबिक, केंद्र के अंदर और बाहर सक्रिय ये दलाल स्वास्थ्य सेवाओं के हर स्तर पर मरीजों से अवैध वसूली कर रहे हैं, जिससे गरीब और ज़रूरतमंद लोग सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
कैंटीन से होता है ‘खेल’ का आरंभ
सूत्रों के अनुसार, दलाली का यह संगठित खेल CHC परिसर के अंदर खुली कैंटीन से शुरू होता है। बताया जा रहा है कि यह कैंटीन अब अवैध गतिविधियों के संचालन का मुख्य केंद्र बन गई है, जहाँ से पूरे नेटवर्क को संचालित किया जाता है।
पर्चे और बाहर की दवाओं में धांधली
मरीज़ों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में साधारण ओपीडी पर्चे बनवाने से लेकर दवाओं के पर्चे बाहर मेडिकल और पैथलॉजी से महंगी जांच तक, हर जगह दलालों ने अपने ‘रेट’ तय कर रखे हैं। यही नहीं सरकारी अस्पताल में पर्चे बनाने तक का काम दलाल कर रहे हैं यदि कोई व्यक्ति दलाल के माध्यम से काम नहीं कराता, तो उसे जानबूझकर परेशान किया जाता है या उसके काम में अनावश्यक देरी की जाती है। इन दलालों की अवैध कमाई का ज़रिया बन गई है।
बाहर की महँगी दवाएँ लिखने का दबाव
शिकायत के अनुसार, CHC के अंदर पर्याप्त मात्रा में दवाइयाँ उपलब्ध होने के बावजूद, मरीज़ों को जानबूझकर बाहर की महँगी दवाएँ खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है। यह आरोप लगाया गया है कि यह सब दलालों और कुछ निजी मेडिकल स्टोर के गठजोड़ का परिणाम है, जिससे मरीज़ों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की माँग
गुरसराय के नागरिकों ने ज़िलाधिकारी (DM) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO), झाँसी से तत्काल इस मामले का संज्ञान लेने और CHC में सक्रिय दलालों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की पुरज़ोर माँग की है।







