पुलिया क्षतिग्रस्त होने से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं,जिम्मेदार अधिकारी बेखबर रिपोर्ट प्रियंका चौधरी
गुरसरांय(झांसी)- विकासखंड बामौर अंतर्गत ग्राम सिया भौवई मार्ग पर जाने वाले मार्ग पर पुलिया टूटी हुई है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है और हादसे का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में विकास तिवारी ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी झांसी को भी समस्या से अवगत कराया है। स्थानीय निवासियों, जिनमें दिनेश विश्वकर्मा,रामलोचन यादव,धर्मेंद्र कुशवाहा,मोंटी विश्वकर्मा,गजेंद्र यादव अभिषेक,नीरज कुशवाहा,अजय पाल,शाहिद खान,अमित पाल,हरिश्चंद्र आर्य,जितेंद्र नामदेव सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं,ने बताया कि यह रेलिंग पिछले छ: माह से टूटी पड़ी है। उनकी शिकायत है कि संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं,जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस मार्ग से काफी संख्या में दो पहिया व बड़े वाहन प्रतिदिन गुजरते है।इसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से की,लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हैं।इस पुलिया से प्रतिदिन कई गांवों के लोगों का आना-जाना होता है। इस पुलिया पर प्राइवेट,स्कूली वाहन और सवारी गाड़ियों का भी प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है। पुलिया टूटी होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। यहां पर वाहनों के फंसने से काफी लेाग चोटिल हो चुके है। इसके अलावा सड़क पर फैले झाड़ झक्कड़ की वजह से भी लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं। इसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से की लेकिन सभी की उदासीनता के चलते यह पुलिया हादसों को दावत दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि काफी दिनों से टूटी पुलिया धीरे- धीरे और खतरनाक होती जा रही है। स्कूली वाहन के साथ काफी वाहनों का प्रतिदिन आना जाना करते हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। शिकायत के बाद भी अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।







