गुरसराय झांसी।भगवान महावीर जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर माने जाते हैं महावीर जयंती जैन समुदाय का एक महत्वपूर्ण उत्सव है इसी दिन भगवान महावीर का जन्म हुआ था जो जैन धर्म के 24 वे और अंतिम तीर्थंकर हैं।
इसी महा उत्सव को लेकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
सुबह से ही समाज के युवकों के द्वारा नगर में जयकारों के साथ मोटरसाइकिलो से भगवान महावीर के संदेशों जियो और जीने दो के जयकारों के साथ नगर में प्रभात फेरी निकली गई भगवान महावीर स्वामी की जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हुआ तत्पश्चात पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर गुराई बाजार से श्री जी को विमान एवं पालकी में विराजमान करके नगर में शोभायात्रा निकली गई जिसमें नगर के लोगों द्वारा जगह-जगह ठंडाई शरवत पिलाकर लोगों का स्वागत किया गया।
और घरों के द्वार पर महिलाओं द्वारा रंगोली सजाकर भगवान महावीर स्वामी की आरती की गई शोभा यात्रा नगर के प्रमुख चौराहों से होकर महावीर पार्क में पहुंची जहां पर सभी लोगों ने भगवान के दर्शन किये।
इस मौके पर दिगंबर जैन समाज के महिला पुरुष बच्चों एवं सभी समुदाय के लोगों ने बढ़कर कर हिस्सा लेकर धर्म लाभ लिया।
