बरेली सीबीगंज पुलिस ने एक महिला अभियुक्त को किया गिरफ्तार, महिला अभियुक्त 4 किलो 400 ग्राम गांजा की पत्ती बरामद
जनपद बरेली के सीबीगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मथुरापुर नई बस्ती से एक अभियुक्त महिला को गिरफ्तार किया गया है जिसमें महिला अभियुक्त से 4 किलो, 400 ग्राम गांजा की पत्ती कट्टे में बरामद की है बही महिला अभियुक्त रिजवाना पत्नी आरिफ निवासी मथुरापुर की निवासी के रूप में पहचान हुई है बही सीबीगंज पुलिस ने महिला अभियुक्त के विरुध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है
