मथुरा जी आर पी पुलिस को मिली बड़ी सफलता.
कोरोना काल में कंपनी मैनेजर पद से नौकरी छूटने के बाद जुर्म जरायम की दुनियां में आया फरहान तासीर.
B.tech, M. tech की पढ़ाई करने के बाद युवक क्यों बना चोर
. मथुरा जी आर पी पुलिस ने ट्रेन में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस हिरासत में खड़ा चोरी का आरोपी फरहान तासीर निवासी उड़ीसा का रहने वाला है. फरहान अच्छा खासा पढ़ा लिखा है. फरहान तासीर ने बी टेक, एम टेक मैकेनिकल से क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बंगलौर और एम बी ए सिंबोसिस यूनिवर्सिटी पुणे से की है. फरहान तासीर दिल्ली की एक कम्पनी में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत था. लेकिन कोरोना काल में नौकरी छूट गई और जुर्म जरायम की दुनियां में आ गया. फरहान तासीर 9 फरवरी को दिल्ली से आगरा के लिए ट्रेन में बिना टिकट के चढ़ा. इसके बाद तासीर टीटी से 500 का नोट देकर ए सी कोच में चढ़ गया. यहां फरहान तासीर ने एसी कोच में एक डॉक्टर को शिकार बनाया, डॉक्टर का पर्स और एप्पल मोबाइल चोरी कर लिया. Atm कार्ड का पासवर्ड मैच कर 1.26 लाख रुपये निकाल लिए. डॉक्टर की तहरीर पर जी आरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से 50 हजार रुपये बरामद किए हैं.
Sp जी आर पी अभिषेक वर्मा ने बताया डॉक्टर ने मथुरा जी आर पी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जीआर पी पुलिस ने आज आरोपी फरहान तासीर को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 50 हजार रुपये नकदी बरामद की गई है.
