गरौठा झांसी।कस्बा में एक हैरान कर देने वाली चोरी देखने को मिली रात्रि में पानी से भरे हुए मटके से पानी फेंका और मटका ले ही भागे चोर।
भीषण गर्मी को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा कस्बा में कल 28 मार्च को जगह-जगह सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया था जिसमें राहगीरों को पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध हो सके।
जिससे नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा लोगों को पानी पीने के लिए मटके रखे गए थे।
इसी को लेकर गुरसराय बस स्टैंड के पास एसबीआई बैंक के सामने प्याऊ के लिए बनाए गए जालीदार स्टैंड पर पानी के तीन मटके रखे हुए थे।
नगर पंचायत कर्मचारी ने बताया कि आज सुबह जब मटको में पानी भरने के लिए नगर पंचायत की गाड़ी से गए तो वहां पर दो मटके पाए गए एक मटका अज्ञात चोरों ने रात्रि में चोरी कर लिया है।
जो कस्बा में चर्चा का विषय बना हुआ है कई लोग पानी के मटको के बढ़ते हुए दामों को जिम्मेदार मान रहे हैं।
