Search
Close this search box.

महिला की हत्या का खुलासा…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 महिला की हत्या का खुलास

क्राइम ब्रांच लखनऊ व उत्तरी जोन की सर्विलांस/क्राइम टीम और सैरपुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता! बीते दिनाँक-22/03/2025 को समय रात्रि लगभग 11:40 पर थाना सैरपुर पुलिस को सूचना मिली की बृजधाम कालोनी ग्राम अहलादपुर में हॉस्टल में लड़को में आपस के विवाद को लेकर एक महिला को गोली मार देने की सूचना पर थाना सैरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर गोली लगने से घायल महिला को इलाज के लिए केoजीoएमoयूo लखनऊ भेजा। जहाँ घायल महिला की मृत्यु हो गयी थी।

लखनऊ पुलिस कमिश्नर के निर्देशन पर पुलिस उपयुक्त उत्तरी के निर्देश में पुलिस टीम गठित की गयी थी। और लखनऊ क्राइम ब्रांच व स्थानीय थाना सैरपुर की पुलिस व सर्विलांस/ क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी द्वारा उक्त घटना का अनावरण करते हुए आज रैथा अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया की हम लोग एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से हॉस्टल में लड़को के साथ मारपीट करने व मारपीट करने को रोकने व पुलिस को सूचना देने की बात कहने पर महिला की गोली मारकर हत्या की गयी थी।

महिला की गोली मारकर हत्या मामले में 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

अभियुक्त पुनीत मिश्रा के पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 510 रुपये नगद बरामद हुआ।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें