Search
Close this search box.

जेपीएस राठौड़ ने रामपुर में प्रदर्शनी का किया उद्घाटन,, प्रदेश सरकार के 8 साल पूरा होने पर रामपुर के नुमाइश ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जेपीएस राठौड़ ने रामपुर में प्रदर्शनी का किया उद्घाटन,,
प्रदेश सरकार के 8 साल पूरा होने पर रामपुर के नुमाइश ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी,,,

प्रदर्शनी में सरकार की योजनाओं को दर्शाते विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल,,,जेपीएस राठौर ने प्रदेश सरकार का किया गुणगान विपक्ष पर बोला हमला,

“उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘प्रदेश सरकार के आठ साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रामपुर पहुंचे प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार सहकारिता मंत्री और रामपुर के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौड़ ने योजनाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और विभिन्न विभागों के स्टॉल्स का निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

मंत्री जेपीएस राठौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, इन 8 सालों में बदहाल उत्तर प्रदेश को खुशहाल उत्तर प्रदेश में बदलने का काम माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है और जो राज्य कभी बीमारू राज्य माना जाता था उस राज्य को विकसित राज्य की ओर ले जाने का काम हमारी सरकार ने किया है जहाँ पर प्रति व्यक्ति आय मात्र 46 हजार रुपए थी आज लगभग लगभग 1,24,000 प्रति व्यक्ति आय हो गई है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है दिखाता है कि किस तरह से लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है,, इस तरह से हर तरफ खुशहाली है किसानों के सम्बन्ध में आप कहें तो जब पहले दिन कैबिनेट की मीटिंग हुई तो हमने निर्णय करके और 36 हजार करोड़ के ऋण किसानों का माफ करने का काम किया, लघु और सीमांत किसानों का साथ ही साथ इस प्रकार की योजनाएं लागू की जिससे कानून व्यवस्था अच्छी हुई है और लोगों को तरक्की करने के अवसर मिले हैं और हमने और सरकार ने लगातार लोगों को ऐसे अवसर दिए हैं अगर उसने कोई बाधा बना है चाहे वह किसी तरह से चाहे कानून व्यवस्था द्वारा या उसको ठीक करने का काम किया गया या व्यवस्था में किसी प्रकार से भ्रष्टाचार के द्वारा तो उसको भी जो बाधक बन रहा था व्यक्ति विकास में उसको दूर करने का काम हमारी सरकार ने निरन्तर किया है इसके कारण पूरे प्रदेश में आज खुशहाली आई है और प्रदेश प्रगति पथ पर अग्रसित है माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में तमाम ऐसे काम हुए हैं प्रदेश में और माननीय मुख्यमंत्री जी ने जिस तरह से योजनाबद्ध तरीके से साल दर साल यहां पर काम किए हैं इन्फ्रास्ट्रक्चर को बहुत मजबूत किया है आप देखिए किस तरह से रोड का नेटवर्क अच्छा बना है चाहें एयर कनेक्टिविटी हो चाहे रोड की कनेक्टिविटी हो चाहें। रेलवे की कनेक्टिविटी हो चाहे इंटरनेट की कनेक्टिविटी हो हर तरह की कनेक्टिविटी को हमने बेहतर से बेहतर करने का प्रयास किया है।और खुशी और प्रसन्नता इस बात की है हम उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के लोगों को वह सब कुछ देने में सक्षम और सफल हुए हैं जिसके लिये वह हकदार थे और हमे इस बात की बहुत प्रसन्नता है, कि हम जनता की अच्छी तरह से सेवा कर सके।

प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर अखिलेश यादव द्वारा किए गए तंज की 8 साल में सरकार ने उत्तर प्रदेश में जितने बवाल हुए।
उसने प्रदेश को बर्बाद कर दिया पर पलटवार करते हुए। जेपीएस राठौर ने कहा, देखिए ऐसा है कि उनके पेट का दर्द है और वह दर्द उभर के बार बार आ जा रहा है।उनको लग रहा थाकि 2017 के बाद 2022 में हमारा नंबर लग जाएगा अब उनको दिख रहा है 2027 में भी उनका नंबर नहीं लगने वाला है और आगे लग रहा है कि शायद 47 तक नंबर ना लगे तो इसलिए उनको परेशानी हो रही है बाकी प्रदेश की जनता खुशहाल है। और केवल वही लोग दुखी हैं जो लोग सत्ता के लालच में बैठे हुए कि, किसी न किसी प्रकार से उनको सत्ता हासिल हो जाए केवल समाजवादी पार्टी से जुडे हुए लोग ही दुखी हैं। इसके अलावा कोई दुखी नहीं सब लोग खुश हैं।

 

औरगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद पर जेपीएस राठौर ने कहा,, देखिए औरंगजेब एक आक्रांता था औरंगजेब को जो भी महिमा मंडित करते हैं मुझे किसी तरीके से नहीं लगता कि वो सही है किस तरीके से लोगों का खून बहाने का काम किया नरसंहार करने का काम किया लाखों लोगों की जीवन लीला को समाप्त करने का काम इस देश में किया है इतिहास गवाह है सभी को कुछ चीजें इतिहास भी लिखी हुई उसके बावजूद भी लोग औरंगजेब के महिमा मंडन करते हैं ये किसी हद तक बर्दाश्त नहीं है और ऐसे लोगों के बयानों की और इनके कृत्यों की जितनी निंदा और भर्त्सना हो हो सकती है वो सब करना चाहिए आगे आने वाले समय जनता इनको जवाब देगी।

सम्भल में लगने वाले नेजा मेले पर प्रशासन की रोक लगा दी है
ईद आ रही है और अलविदा की नमाज़ होनी है। ऐसे में प्रशासन और शासन किस तरह से काम करेगा पूछे गए सवाल पर मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा, ईद मनाने से किसी को रोक नहीं है और न ही नमाज पढ़ने से किसी को रोक है सभी लोग खुशिपूर्वक ईद मनायेंगे हम सबको शुभकामनांए भी देंगे ईद की और सबको नमाज़ भी पढ़ेंगे इसी तरह से लेकिन कहीं कोई विवाद होता है कि कोई प्रकार से मेला लगता है जिसमें उस प्रकार से लोगों को नहीं होना चाहिए एक व्यक्ति का महिमा मंडन हो रहा है तो निश्चित रूप से जिससे दूसरे लोगों की भावनाएँ आहत हो रही हों तो उस पर हमें सतर्कतापूर्वक काम करने की जरूरत है ।

अखिलेश यादव द्वारा भाजपा पर उठाए गए सवाल की भाजपा के आंकड़ों के हिसाब से सबसे ज्यादा साइबर अपराध उत्तर प्रदेश में हुए हैं महिलाएं और बेटी असुरक्षित हैं ये सब आँकड़े हैं भाजपा के पर पलटवार करते हुए जेपीएस राठौर ने कहा,ये भाजपा के आंकड़े कहां है मुझे लगता है समाजवादी पार्टी ने भी कभी ऐसे आंकड़े जारी नहीं किए जो नेशनल क्राइम ब्यूरो है उसने जो आंकड़े जारी किए हैं उसमें लगातार हम आंकड़ों में चाहे बलात्कार की घटना हो चाहें हत्या हो चाहेअपहरण हो सभी प्रकार के मामलों में कमी आई है चाहे महिलाओं के साथ उत्पीड़न के हो हर एक प्रकार के दहेज हत्या जैसे मामलों में भी कमी आई है मुझे लगता है अपने शासनकाल के आंकड़े पढ़ लेते हैं और बोलने चले आते हैं।

 

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें