संभल BJP नेता की हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार
संभल जिले के थाना जूनाबाई क्षेत्र के दवथरा गांव में चुनावी रंजिश के चलते BJP नेता गुलफाम यादव की हत्या कर दी गई थी। इस सनसनी खेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जहरीला इंजेक्शन देकर की गई थी हत्या पुलिस अधीक्षक के के बिश्नोई ने बताया कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी। पांच युवकों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और BJP नेता गुलफाम यादव को जहरीला इंजेक्शन देकर मौके से फरार हो गए। जब पुलिस को सूचना मिली तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की गई।पुरानी रंजिश भी बनी कारण प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चुनावी रंजिश के साथ-साथ पुरानी दुश्मनी भी इस हत्या का कारण बनी। पुलिस को इस मामले का खुलासा करने में 15 दिन लगे।
पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी केस गुलफाम यादव की हत्या पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी। कई टीमों को जांच में लगाया गया, जिसके बाद पुलिस को अहम सुराग मिले और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है ताकि साजिश में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान हो सके।
