गरौठा मऊरानीपुर मार्ग पर सिमरधा पेट्रोल पंप के समीप असंतुलित होकर गिरने से मोटरसाइकिल चालक व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से, उपचार के दौरान किया मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर
खबर शनिवार रात्रि लगभग 8:00 बजे की गरौठा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गरौठा मऊरानीपुर मार्ग पर सिमरधा पेट्रोल पंप के समीप की है। जहां गरौठा से अपने गांव खेरी जा रहे मनोज कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद अहिरवार उम्र लगभग 35 वर्ष जैसे ही सिमरधा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तभी उनकी गाड़ी असंतुलित हो गई और वह सड़क किनारे गिर पड़े जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों द्वारा इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रवि कुमार अनुरागी द्वारा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया एवं हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।
