फिरोजाबाद में पिछले एक सप्ताह से दिन प्रतिदिन तापमान गर्म होता जा रहा है आलम यह है कि लोगों के यहां दिन रात पंखे चल रहे हैं !और सभी लोगों ने अपने रजाई गद्दे उठाकर रख दिए ! लेकिन अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी के साथ आई झमाझम बरसात ने मौसम को बदल दिया जहां सुबह लोगों को गर्मी महसूस हो रही थी वहीं शाम होते-होते आम जनमानस ठिठुरते दिखे!
यूपी के फ़िरोज़ाबाद में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहा तापमान लोगो को परेशान कर रहा था! आलम यह था की आम जनमानस हाफ टी-शर्ट पर आ गया था आज दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई ! जिसके चलते मौसम में भी ठिठुरन बढ़ गई! मौसम विभाग की माने तो अभी कुछ दिन बूंदा बांदी हो सकती है!
