शराब का ठेका गांव में खुलने के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची महिलाएं
सहारनपुर के गांव डंकोवाली में शराब का ठेका खोलने के लिए दुकान बनाई जा रही थी जिसका विरोध गांव की महिलाएं कर रही है महिलाओं का कहना है कि अगर गांव में शराब का ठेका खुल जाएगा तो बच्चे एवं जो शराब पीते हैं उन्हें सुविधा हो जाएगी और वह अधिक शराब पियेंगे और गांव की तरक्की के बजाय बर्बादी होगी इसलिए गांव में रोजगार उत्पन्न किए जाएं स्कूल खोले जाएं एवं स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए जिससे गांव का विकास होगा ना कि शराब का ठेका खोला जाए उन्होंने शराब ठेका खुलने का विरोध किया और जिलाधिकारी को इसके लिए विज्ञापन भी सोपे महिलाओं के साथ काफी संख्या में पुरुष भी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे गांव प्रधान ने भी गांव में शराब ठेका खुलने का विरोध किया है
