सीएम ग्रिड योजना से चल रहे कार्य मे नही आयी तेजी नगर आयुक्त ने लगायी फटकार
फिरोजाबाद में सीएम ग्रिड योजना के तहत रसूलपुर से लेकर नालबंद तक हो रहे कार्य का नगर आयुक्त समेत चीफ इंजीनियर मनीष कुमार सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। जहां पर कार्य की धीमी गति को लेकर उन्होंने फटकार लगाई।
फिरोजाबाद में सीएम ग्रिड योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य का निरीक्षण करने के लिए यूरिडा के अधिकारी, नगर आयुक्त के साथ चीफ इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पर कार्यदाई संस्था प्रीति बिल्डकॉन के द्वारा धीमी गति से कार्य कराया जा रहा था। जिस पर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाई गई। साथ ही कार्य में तेजी लाए जाने की भी निर्देश दिए गए हैं।
