अपनी समस्याओं की समाधान को लेकर बीजेपी के बूथ अध्यक्ष कई महीनों सरकारी दफ्तरों के लगा रहे चक्कर…
ख़बर यू पी के बलिया में पंदह ब्लाक के किकोढा निवासी एवं बीजेपी के बूथ अध्यक्ष धनन्जय सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपने ग्राम पंचायत की जाँच की मांग किया है। बीजेपी के बूथ अध्यक्ष का आरोप है की पिछले कई महीनो से अधिकारियों का चक्कर लगा रहा हूं लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हो रहा है। शिकायती पत्र देने के बाद भी 3 महीनों से सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रहा हूं लेकिन अधिकारी जांच करने के लिए नहीं जा रहे हैं। अगर अधिकारियों द्वारा हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनको सारी बताऊंगा और उनसे न्याय की गुहार लगाऊंगा। बूथ अध्यक्ष ने बताया कि हमारे गांव में ग्राम प्रधान द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। और षड्यंत्र के तहत कागजों में हेरा फेरी करते हुए सरकारी धन का बंदर बाट किया गया।जिसको लेकर 32 बिंदुओं पर जांच के लिए शिकायती पत्र देकर अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं।
