खाद्य विभाग द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में स्थित पुरुष व महिला कैंटीन से भरे गये खाद्य सामग्रियों के सैंपल
इटावा जिला अस्पताल पहुंची खाद्य विभाग की टीम को मौके पर नहीं मिला कैंटीन संचालकों का खाद्य लाइसेंस खाद्य सुरक्षा आयुक्त सतीश कुमार शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशो के अनुक्रम में चलाया गया है अस्पतालों व विद्यालयों में संचालित कैंटिनो के प्रति अभियान विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन मिले इसके लिए चलाया गया है खाद्य विभाग द्वारा चेकिंग अभियान खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि हमारे विभाग की टीम ने जिला अस्पताल में कार्यवाही करते हुए पांच नमूने भरे हैं।
खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि हमारी टीम द्वारा जिला अस्पताल में दो आटे के, एक रोटी का, एक अरहर की दाल और एक सब्जी का नमूना लिया गया है खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए भेजा जाएगा और जांच रिपोर्ट आने पर अगर कोई नमूना फेल होता है तो कैंटीन संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि जिला अस्पताल में मेल वार्ड की कैंटीन आदित्य एवं फीमेल वार्ड की कैंटीन प्रीति दुबे चला रही है खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि कैंटीन संचालकों के पास प्रथम दृष्टया फूड लाइसेंस नहीं मिला है,अगर इनके पास खाद्य लाइसेंस नहीं होगा तब भी इनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी
