आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 की मौत…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 की मौत।

दिलदारनगर थाना क्षेत्र के करमा गांव की घटना।

आकाशीय बिजली गिरने से पति पत्नी और 8 माह के बच्चे की मौत।

गाजीपुर के दिलदारनगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दिल्ली से होली मनाने आए एक परिवार के तीन सदस्यों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
घटना दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के लिंक मार्ग पर हुई। रविशंकर कुशवाहा अपनी पत्नी सरोज और 8 माह के बेटे अंकुश के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। मुख्य मार्ग से गांव के लिंक मार्ग की तरफ मुड़ते ही तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। तीनों सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरे अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
32 वर्षीय रविशंकर दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। वह होली और एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गांव आए थे। 19 मार्च को वह अपनी 30 वर्षीय पत्नी और बेटे के साथ नगसर हाल्ट थाना के सरहुला गांव स्थित ससुराल गए थे। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे परिजन बिलख-बिलखकर रो रहे हैं।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें