असंतुलित होकर बुआ भतीजी के ऊपर पलटा ई रिक्शा तीन घायल…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झाॅसी मे कोतवाली मोठ इलाके में कोतवाली के सामने से चारा लेने जा रही बुआ भतीजी में रिक्शा चालक ने जोरदार टक्कर मारते हुए रिक्शा पलट गया, इस हादसे में एक युवक समेत बुआ भतीजी गंभीर रूप से घायल है, 22 वर्षीय भतीजी प्रियंका के मुताबिक वह अपनी बुआ राजकुमारी के साथ जानवरों के लिए चारा लेने पैदल जा रही थी, जैसे ही वह कोतवाली के सामने पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार रिक्शे ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी और रिक्शा बुआ भतीजी के ऊपर पलट गया, इस सड़क हादसे के बाद बुआ भतीजी समेत रिक्शे में सवार एक अन्य युवक मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राइवेट वाहन की मदद से मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहाॅ चिकित्सकों ने रिक्शा में सवार युवक समेत चारा लेने पैदल जा रही बुआ भतीजी का उपचार किया, जिसमे बुआ राजकुमारी और रिक्शे मे सवार युवक मोहित की हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें