झांसी कानपुर हाईवे पर मोठ कोतवाली इलाके के ग्राम अमरा के पास सङक हादसे मे युवती की मौत हो गई, सड़क हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस युवती के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई,
ग्राम अमरा के पास हुए सड़क हादसे में मौत हुई युवती की पहिचान मोठ कस्बा के मुहल्ला अखाड़ापुरा निवासी खेमकुमारी के रूप में हुई, प्रत्यक्षदर्शी भगवानदास के मुताबिक युवती एक बाइक पर युवक के साथ थी, बाइक रोककर युवती उतरकर रोड क्रॉस करते हुए कानपुर से झांसी वाले मार्ग पर पहुंची और ट्रक से टकरा गई, सड़क हादसे में युवती की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, सड़क हादसा इतना भयावह था कि लोगों की रूह कांप गई,
प्रत्यक्षदर्शी डॉ मयंक दीक्षित के मुताबिक वह कानपुर से पारीक्षा डैम घूमने के लिए अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जा रहे थे, जैसे ही वह अमरा के पास पहुंचे तभी देखा कि एक ट्रक ने युवती को रौंद दिया, जिससे उन्होंने ट्रक का फोटो भी लिया, लेकिन ट्रक तेज रफ्तार में भागने लगा, जब उन्होंने दोबारा फोटो लेने का प्रयास किया तो ट्रक वाले ने उन्हें कट मार दिया, जिससे वह घबरा गए और उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी, ट्रक चालक मौका पाकर ट्रक लेकर भाग खङा हुआ,
मृतक युवती के पिता हरिशंकर के मुताबिक उसकी बेटी 12:00 बजे तक घर पर थी, वह दोपहर में दूध लेने के लिए निकला इसी दौरान उसकी युवती कहां किसके साथ चली गई उसे नहीं पता, काफी देर उसने खोजबीन की पर पता नहीं चला, धीरे-धीरे जैसे ही समय बीता तो सूचना मिली कि उसकी बेटी की सड़क हादसे में अमरा के पास मौत हो गई है,
मोठ पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र नाथ मिश्रा के मुताबिक एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एक नाबालिक युवती की सड़क हादसे में मौत हुई है, फिलहाल सूचना पर डायल 112 और स्थानीय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई, परिजनों की तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी,
फिलहाल सड़क हादसे के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए सड़क हादसा की जांच और ट्रक की तलाश में जुटी है।
