झासी कानपुर हाईवे पर खेत पर पानी बंद करने जा रहा किसान अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क हादसे का शिकार हो गया, किसान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है, सड़क हादसा मोठ कोतवाली इलाके के परगैना बंबा के पास का है, मृतक के बेटे सत्य प्रकाश के मुताबिक वह ग्राम अमरा का निवासी हैं, उसके 58 बर्षीय पिता मंशाराम बीती रात्रि अपने खेत पर पानी खुला छोड़ आए थे, सुबह 4 बजे खेत पर पानी बंद करने के लिए निकले, तभी 6 बजे के आसपास परिजनों को सूचना मिली कि उसके पिता सड़क हादसे में घायल हो गए हैं, सूचना पर जब मौके पर पहुंचे तो पिता मंशाराम मृत अवस्था में पड़े थे, सूचना पर डायल 112 पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची, मंशाराम की मौत की खबर आग की तरह गांव में फैल गई, जिससे ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई, फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की खोज में जुट गई।
