दबंग कब्जाधारियों से परेशान बुजुर्ग पहुँचा डीएम की चौखट रिपोर्ट मुबीन खान
झांसी में दबंग कब्जाधारियों से परेशान होकर एक बुजुर्ग डीएम दफ्तर पहुँचा। जहां उन्होंने अपनी पूरी आप बीती बताई, गरौठा थाना क्षेत्र के निपान गाँव के निवासी बुजुर्ग रामप्रसाद अहिरवार ने बताया कि उसकी ग्राम निपान में जमीन है। जो उसके नाम पट्टा है। बुजुर्ग मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। गांव के ही दबंग व्यक्ति कुंजीलाल, किलकाईं, कृपाराम पुत्र सुम्मेर जिन्होंने बुजुर्ग की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया। जब बुजुर्ग ने इसका विरोध किया तो उसको जातिसूचक गाली देते हुए उसके ऊपर हमला कर दिया। बुजुर्ग का आरोप है कि उसने गरौठा कोतवाली एवं तहसील दिवस में शिकायत की और लेखपाल को भी मामला बताया लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। जब कहीं से न्याय नहीं मिला तो आज बुजुर्ग ने डीएम कार्यालय पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई। जहां एक और योगी सरकार कब्जाधारियों एवं भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश देती है तो वही तहसील मुख्यालय पर बैठे उच्चाधिकारी के कान के नीचे जू रेंगने वाली बात साबित होती है। और पीड़ित दर- दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो जाता है।
