अ. भा. वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया नव संवत पर्व रिपोर्ट–शिवम कश्यप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अ. भा. वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया नव संवत पर्व रिपोर्ट–शिवम कश्यप

*अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेल्फेयर एसोसिएशन एटा के तत्वाधान में आज महिला प्रकोष्ठ ने ग्रीन गार्डन ठंडी सड़क एटा पर नव संवत2082 की वेला पर हिन्दू नववर्ष बहुत ही धूमधाम से मनाया*

 

ठंडी सड़क स्थिति ग्रीन गार्डन में अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेल्फेयर एसोसिएशन एटा के तत्वाधान में आज महिला प्रकोष्ठ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में नौ देवियों का रूप लोगों का विशेष आकर्षण का केंद्र रहा कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन अलीगढ़ से पधारी माननीय श्री मति सावित्री वार्ष्णेय पूर्व महापौर जी, प्रेमलता डेविड पत्नी सदर विधायक , सुधा गुप्ता चेयरमैन एवं एवं मंत्री अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन अखिल प्रदेश संगठन महामंत्री राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय जी और समस्त समिति के पदाधिकारी एटा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम आयोजकों को बधाई एवम शुभकामनाएं दीं साथ ही भविष्य में ऐसे सुदृढ़ कार्यक्रम करते रहने के लिए होंसला अफजाई भी की साथ ही परिवारों को ऐसे बेहतरीन आयोजनों में सहभागिता करने की अपील की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सावित्री वार्ष्णेय पूर्व महापौर अलीगढ़/ अध्यक्ष उ प्र सीनियर सिटीजन राष्ट्रीय एसोसिएशन ने अपने उद्बवोधन में समाज की एकता की ताकत से ही देश के विकास की नींव रखने पर जोर दिया क्योंकि जब देश का विकास होगा तो निश्चित ही हमारा भी विकास होगा और हम विश्व गुरु बनेंगे और साथ ही साथ और साथ ही साथ उन्होंने संयुक्त परिवार पर जोर दिया

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें