चिरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महेवा तिगैला पर कंटेनर और मोटरसाइकिल की भिड़त में एक व्यक्ति की मौत और एक महिला गंभीर रूप से घायल
झांसी _चिरगांव क्षेत्र के ग्राम महेवा कार्यालय पर न 27 पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घाय भील है जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरगांव लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने झांसी रेफर कर दिया
मृतक चतुर्भुज अहिरवार पुत्र मार्जन उम्र करीब 45 वर्ष झांसी से अपने गांव घुरिया जा रहे थे जैसे ही वह महेवा के पास पहुंचे और वहां से रोड पार कर रहे थे तभी पीछे से तेज गति से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मृतक चतुर्भुज की मौके पर मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गीता गंभीर रूप से घायल हो गई जैसे ही पीआरबी 112 मौके पर पहुंची तो महिला की स्थिति नाजुक होने पर महिला को तुरंत पीआरबी गाड़ी से चिरगांव स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने इलाज इलाज के दौरान हालत ज्यादा नाजुक होने पर गीता देवी को जिला अस्पताल झांसी रेफर कर दिया मौके पर पहुंचे चिरगांव थाना वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार सिंह उपनिरीक्षक अजमेर सिंह उप निरीक्षक शराफत वेग मैं पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मृतक के पेंट में मिले वॉलेट से मृतक की पहचान चतुर्भुज अहिरवार निवासी घुरियाया थाना टहरौली के रूप में हुई
