पत्नी का पीछा करता था प्रेमी ,पति ने साथियों के साथ मिलकर कूट डाला, प्रेमी अस्पताल में भर्ती…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पत्नी का पीछा करता था प्रेमी ,पति ने साथियों के साथ मिलकर कूट डाला, प्रेमी अस्पताल में भर्ती…

मेरठ में आरोप है कि एक पत्नी का प्रेमी लगातार पीछा कर रहा था । पति ने पत्नी से दूर रहने की प्रेमी को हिदायत दी लेकिन वह नहीं माना इसके बाद आरोप है कि पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमी की पिटाई कर डाली । प्रेमी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेमी का आरोप है कि उसके गुप्तांग पर भी लात मारी गई है जिससे उसकी चोट लगी है। वही प्रेमी ने आरोप लगाया कि उस को पति पत्नी झूठा रेप का आरोप लगा कर ब्लैकमेल कर पैसे ले रहे थे । पैसे नहीं दिए तो मारपीट की

दरअसल मामला मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के कैलाशपुरी का है । जहां बिट्टू नामक व्यक्ति ने हापुड़ निवासी महिला मुस्कान से 3 साल पहले प्रेम विवाह किया था । दोनों अलग अलग धर्म से है । इन के एक बेटी भी है । बिट्टू ने आरोप लगाया कि उस की पत्नी के एक शिवम नाम के युवक से प्रेम संबंध हो गया और ये दोनों मिल कर उस के साथ ब्रह्मपुरी जैसा कांड करने की धमकी दे रहे थे
पति का आरोप है कि उसका प्रेमी पत्नी से कहता है कि अपने पति को मारकर उसके साथ चल बिट्टू का आरोप है कि उसकी पत्नी के शिवम के साथ संबंध थे लेकिन वह अब खत्म हो गए लेकिन शिवम लगातार उसकी पत्नी का पीछा कर रहा है

और शिवम जब उसके घर उसकी पत्नी के पीछे पहुंचा तो बिट्टू को पता चल गया जिसके बाद वहां वह अपने साथियों के साथ पहुंचा और उसने शिवम की पिटाई कर दी जबकि शिवम का आरोप है कि बिट्टू और उसकी पत्नी मुस्कान ने मिलकर उसके ऊपर बलात्कार का फर्जी केस करने के नाम पर ब्लैकमेल किया और 3 लाख रुपए उससे ले लिए लगातार पति-पत्नी उस से और पैसे देने का दबाव बना रहे थे और जब वह पैसे नहीं दे पाया तो उसके साथ मारपीट की गई । उसके गुप्तांग पर भी लात मारी गई जिससे वह गंभीर घायल हो गया है इसके बाद उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

वही इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है कि थाना नौचंदी क्षेत्र का कैलाशपुरी क्षेत्र पड़ता है यहां पर एक शिवम नाम के व्यक्ति ने तहरीर दी है कि उसके साथ बंटी नाम के व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट की है । इस तारीख के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है प्रथम दृश्य यह अवैध संबंधों को लेकर मामला लग रहा है जिसमें मारपीट हुई है । पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पूरा मामला जांच का विषय है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है उसके बाद ही कुछ आगे कहा जा सकता है।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें