गुम हुए 307 मोबाइल फोन को जीआरपी पुलिस ने किया बरामद
जीआरपी पुलिस ने सर्विसलांस टीम की मदद से गायब या गुम हुए लगभग 307 एंड्राइड मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता पाई हैं।बरामद मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 61 लख रुपए बताई जा रही हैं।आपको बता दे की ट्रेनों में यात्रा के दौरान गायब या छूट गए मोबाइल फोन के संबंध में मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर जीआरपी पुलिस की सर्विसलान्स टीम ने 307 मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता पाई है।बरामद एंड्राइड मोबाइल फोन के मालिकों को अपने ऑफिस में बुलाकर एसपी जीआरपी ने उन्हें सुपुर्द कर दिया। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना ने बताया कि आज 307 एंड्राइड मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को सौपा गया है।जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 61 लाख रुपए है।उन्होंने कहा कि सर्विसलान्स टीम की मदद से अभी तक हम लोगों ने 1000 से ऊपर मोबाइल फोन को बरामद करके उनके मालिको को सौप चुके हैं।इन मोबाइल फोनों को बरामद करने के लिए हमारी टीमो को कई अन्य प्रदेशो में भी जाना पड़ा।
