आधुनिक थाना भवन का भुमि पूजन…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आधुनिक थाना भवन का भुमि पूजन

फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ में 7 करोड़ 2 लाख की लागत से बनने वाले आधुनिक थाना भवन का भूमि पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। सदर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से इस हाईटेक थाने की मंजूरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी।

तीन मंजिला आधुनिक भवन में पुलिस प्रशासनिक कार्यों के लिए विशेष इंतजाम होंगे। थाने में , सीसीटीवी सर्विलांस, डिजिटल रिकॉर्ड रूम, अत्याधुनिक शस्त्रागार की सुविधा उपलब्ध होगी।
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष हेल्प डेस्क और मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना होगी।
थाने में आपातकालीन रिस्पॉन्स यूनिट और आधुनिक संसाधनों से लैस पुलिस नियंत्रण कक्ष भी होगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में महापौर कामिनी राठौर, डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। विधायक मनीष असीजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस महत्वपूर्ण परियोजना की मंजूरी देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक थाना भवन क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करेगा, जिससे जनता को त्वरित और प्रभावी पुलिस सेवाएं मिलेंगी। जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें