यूपी के रामपुर टांडा कोतवाली परिसर में सिपाही अंकित कुमार ने खुद को मारी गोली हुई दर्दनाक मौत,,,,पुलिस विभाग में मचा हड़कंप,,
रामपुर के स्वार कोतवाली में तैनात दरोगा ने कुछ दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी अभी उसकी गुथी सुलझी भी नहीं थी दूसरी घटना टांडा में तैनात सिपाही अंकित ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,,,सूचना पर अडीशनल एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव मौका पर पहुँचे
ओर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। सिपाही अंकित कुमार उम्र 28 वर्ष दो वर्ष से कोतवाली टांडा में तैनात था।
वही एडिशनल एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ कीर्ति निधि आनंद, एसडीएम कुमार गौरव, ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर ज़िला अस्पताल भेजा ओर कार्यवाही में में जुठ गई। 2018 बैच के सिपाही अंकित कुमार का मोबाईल पुलिस ने अपने कब्ज़े में कर लिया जो मौत का राज़ खोलेंगे
