बरुआसागर (झाँसी) साहू कल्याण समिति के तत्वाधान में चौकी के पास कटरा स्थित राम जानकी मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 25 मार्च को भक्त शिरोमणि कां वाई की जयंती को लेकर समाज के बंधुओं द्वारा कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने विचार विमर्श किया गया। जिसमें भक्त शिरोमणि माँ कर्मा बाई की जयंती को लेकर आगामी 24 मार्च को भव्य शोभायात्रा एवं 25 मार्च को मंदिर प्रांगण में भव्य तरीके से भक्त शिरोमणि माँ कर्मा चाई की जयंती मनाने पर निर्णय लिये उक्त बैठक में साहू कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव साहू, गणेश प्रसाद साहू अध्यापक, राम नारायण साहू अध्यापक, गिरधारी लाल साहू, नारायण साहू, कालीचरण साहू, सियाराम साहू, महेंद्र साहू, मदन लाल साहू, नंदू साहू, गजेंद्र साहू, रोहित साहू, धर्मेंद्र साहू, संजय साहू, प्रकाश साहू, अनूप साहू पत्रकार, विनोद साहू पत्रकार, आनन्द साहू पत्रकार एवं साहू समाज के लोग मौजूद रहे।
