दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद में निर्माण को लेकर हुई मारपीट में 5 लोग घायल, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद में निर्माण को लेकर हुई मारपीट में 5 लोग घायल, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना अंतर्गत सेठारी गांव में दो पट्टीदारों के बीच पुराने जमीनी विवाद के चलते आज एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर 5 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल हुए लोगों को ग्रामीणों द्वारा सीएचसी बिलरियागंज ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना अंतर्गत सेठारी गांव में सूर्य प्रकाश मिश्रा तथा प्रदीप मिश्रा का आपसी जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसमें कई बार थानाध्यक्ष बिलरियागंज तथा एसडीएम सगड़ी द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया और मौके को यथा स्थिति रखने के लिए कहा गया था। आज प्रदीप मिश्रा के पक्ष से विवादित जमीन में शौचालय तथा स्नानगृह बनाने का काम शुरू किया गया जिसको देखते हुए दूसरे पक्ष द्वारा रोका जाने लगा। इस बीच कहा सुनी में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया। जिसमें जयप्रकाश मिश्रा, किशन मिश्रा, रीता मिश्रा व लक्ष्मी मिश्रा तथा श्रीराम मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर ग्रामीणों द्वारा पांचो लोगों को इलाज के लिए सीएचसी बिलरियागंज लाया गया जहां से डॉक्टरों द्वारा गंभीर स्थिति देखते हुए पांचों लोगों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बिलरियागंज घायलों को साथ लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें