अवैध तमंचा फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, बनाए जा रहे थे देशी तमंचे, दो आरोपी गिरफ्तार
अलीगढ़ जिले में अवैध हथियारों की तस्करी और निर्माण के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। अलीगढ़ के थाना क्वार्सी पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री गभाना बॉर्डर के पास गांव पंजीपुर में एक बाउंड्री वॉल के पीछे संचालित की जा रही थी। पुलिस ने इस दौरान मौके से भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी अवैध हथियारों का निर्माण कर उन्हें अलग-अलग जिलों में बेचते थे। यह धंधा लंबे समय से चल रहा था और इसकी वजह से कई आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा था। मौके से पुलिस ने सद्दाम पुत्र जमालुद्दीन – निवासी गली नं. 7, टीन वाली मस्जिद के पास, नगला पटवारी, थाना क्वार्सी, अलीगढ़। कामरान पुत्र बाजखान – निवासी ग्राम कंठी नगरिया, थाना इगलास, जनपद अलीगढ़ को हिरासत में लिया है और फैक्टी के तार किन लोगों से जुड़े हुए हैं इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
