रोजगार के लिए मुंबई गया व्यक्ति हुआ गायब परिजनों को अनहोनी होने की चिंता…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार के लिए मुंबई गया व्यक्ति हुआ गायब परिजनों को अनहोनी होने की चिंता

देवरिया जनपद के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के शेरवा बभनौली गांव निवासी माया चौहान उम्र करीब 50 वर्ष जो मुम्बई में रह कर सब्जी और फल बेचने का काम करते थे जिससे उनके परिवार का पालन पोसन होता हैं परिजनों के अनुसार बीते 23 फरवरी को मुम्बई से गांव आने के लिए कुर्ला रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़े थे परिजनों का कहना हैं जब वह एक सप्ताह तक घर नहीं आए तो हम लोग तलाश करना शुरू कर दिया लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई माया चौहान के पुत्र अनूप चौहान ने बताया की मैं अपने पिता का तलाश करते हुए मुम्बई तक गया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। मेरे द्वारा अपने पिता माया चौहान के लापता होने की सूचना मुम्बई के पोली थाने में दी गई हैं

 

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें