एंटी करप्शन टीम ने एपीओ को पचास हज़ार की रिश्वत लेते दबोचा
लखीमपुर खीरी के गोला में एंटी करप्शन टीम ने कुम्भी ब्लॉक में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ) मधुर गुप्ता को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही ग्राम पंचायत छीतौनिया के प्रधानपति विपिन की शिकायत पर की गई है।मधुर गुप्ता पर आरोप है कि वह मनरेगा कार्यों और बन रहे मिनी स्टेडियम के बदले ग्राम प्रधान से बड़ी रकम की माँग कर रहे थे।एपीओ की छवि पहले भी विवादित रही है।
जब एपीओ आन लाइन मीटिंग में व्यस्त थे और ग्राम प्रधान ने उन्हें पचास हज़ार रुपये दिए। वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने दरवाज़ा तोड़ते हुए कमरे के अंदर प्रवेश किया और एपीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।एपीओ को घसीटते हुए टीम अपने साथ ले गई।
एंटी करप्शन टीम ने इस मामले में एपीओ के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही में लगी हुई हैं।








