संदिग्ध परिस्तिथियों में डीएम के सरकारी वाहन के चालक ने फाँसी लगाकर दी जान…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

बुंदेलखंड के महोबा जिले में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में तैनात सरकारी चालक ने अपने ही सरकारी आवास में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। कैम्प कार्यालय में तैनात सरकारी ड्राइवर की मौत से महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के ड्राइवर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल घटना शहर कोतवाली कस्बा क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी की है। जहां जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में तैनात सरकारी चालक हीरालाल उर्फ बबलू ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अपने ही सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैम्प कार्यालय में तैनात सरकारी ड्राइवर की असामयिक मौत से राजस्व विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक ड्राइवर हीरालाल उर्फ़ बबलू के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक वर्तमान में कैंप कार्यालय में तैनात था और जिलाधिकारी का सरकारी वाहन चलाता था। बताया जाता है कि बीते रोज मृतक का उसके ही पुत्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था इसके बाद पुत्र अपनी बुआ के बेटे के साथ उसके घर चला गया जबकि मृतक की पत्नी पहले से ही अपने मायके गई हुई थी। मृतक हीरालाल उर्फ़ बबलू शनिवार को ड्यूटी पर नहीं गया और मकान को अंदर से बंद करके खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें