थाना रामगढ़ क्षेत्र में नाले से मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में सनसनी!
फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र में नाले में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की सूचना पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई ! स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है!
घटना थाना रामगढ़ क्षेत्र की है जहां पर अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख का प्रयास कर रही है लेकिन शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल पर जुटी भीड़ में लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। क्या यह हादसा है या किसी साजिश का नतीजा? पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।
