करोड़ों के नकली नोटों का जखीरा जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार, अवैध असलहा के साथ गांजा भी बरामद…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 करोड़ों के नकली नोटों का जखीरा जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार, अवैध असलहा के साथ गांजा भी बरामद…

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना गंगीरी इलाके के बिलोना रोड का है जहाँ वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन को चेक करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से कार में रखे हुए तस्करी के लिए ले जाये जा रहे ढाई करोड़ के नकली नोट के साथ अवैध तमंचा और गांजा भी बरामद किया गया है। तस्करी के लिए यह लोग नकली नोटों को दिल्ली से लेकर आते थे और लोगों को लालच देकर बेचते थे। गिरफ्तार किये गए चारों लोग अलीगढ सहित अन्य जनपदों के है और इन सभी पर अलीगढ के कई थानो में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजनें की कार्यवाही की है।

वही क्षेत्राधिकारी छर्रा महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध कि रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एक अंतर्जनपदीय गेंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे यह लोग देहली से जाली नोट लेकर आते थे और लोगों को वीडियो कॉल करके दिखाते थे 20 लाख के बदले में 1 करोड़ के नकली नोट देते थे इनको गिरफ्तार करने के बाद इनके पास से 6 किलो गांजा, ढाई करोड़ के नकली नोट व अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है अभी इस पुरे मामले में जाँच कि जा रही अन्य जो इसका गिरोह है उसकी भी पूछताछ इनसे की जा रही है जल्द ही उसे भी पकड़ा जायेगा जो इनसे गांजा बरामद हुआ है उसकी भी क़ीमत लगभग एक लाख रुपये है और इन सभी पर अलीगढ में थाना हरदुआगंज व थाना खैर पर मुकदमा दर्ज है वही आपको बता दे कि पुलिस को मुखबिर ख़ास द्वारा ये सूचना मिली थी कि बदाऊ से कुछ लोग नकली नोटों कि तस्करी के लिए अलीगढ आ रहे इसी को लेकर हमने गंगीरी में चेकिंग अभियान चला रखा था जब हमने इनकी कार को रोकने का प्रयास किया तो वहा से भागने लगे गंगीरी पुलिस द्वारा इनको पकड़ा गया इनके पास से जितनी भी रिकवरी हुई उसके बाद मुकदमा दर्ज कर इन्हे जेल भेजनें कि कार्यवाही कि जा रही है।

 

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें