40000KM की यात्रा बुलेट से यात्रा पर निकली बीटेक पानी पुरी वाली, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को कर रही जागरूक, 365 दिन में पूरा होगा मिशन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

40000KM की यात्रा बुलेट से यात्रा पर निकली बीटेक पानी पुरी वाली, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को कर रही जागरूक, 365 दिन में पूरा होगा मिशन।
कानपुर

मेरठ की तापसी उपाध्याय बीटेक पानी पुरी के नाम से मशहूर हैं. अब तापसी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरुक करते हुए नजर आएंगी. इसके लिए वह मिशन हेल्दी भारत विशेष अभियान पर 40000 किलोमीटर की यात्रा करेंगी. तापसी के अनुसार लोगों में अवेयरनेस लाने के लिए वह इस यात्रा को बुलेट के माध्यम से करेंगी.

देश को आजाद कराने में क्रांति धरा मेरठ का अहम योगदान माना जाता है. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के आगाज से लेकर देश आजाद होने तक मेरठ वासियों ने विभिन्न प्रकार के आजादी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया था. इसी कड़ी में बीटेक पानी पुरी के नाम से मशहूर तापसी उपाध्याय मिशन हेल्दी भारत को लेकर संपूर्ण भारत यात्रा पर बुलेट से निकलने वाली हैं. जिसके लिए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन का चयन किया था. ऐसे में तापसी उपाध्याय से समाचार प्लस की टीम ने खास बातचीत की। तापसी ने बताया कि ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर से वह अपने मिशन की शुरुआत करते हुए 28 राज्य 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 40000 किलोमीटर की यात्रा की दूरी करते हुए आम जनमानस को मिशना हेल्दी भारत के प्रति जागरूक करेंगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए स्थानीय समुदाय, स्कूल, कॉलेज, संस्थानों में संवाद का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.तापसी उपाध्याय ने बताया कि हेल्दी स्वास्थ्य को लेकर ही उन्होंने गोलगप्पे की शुरुआत की थी, जिससे देश में एक विशेष पहचान मिली थी. अब वह मिशन हेल्दी भारत के तहत स्वस्थ जीवन में स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देना, जलवायु परिवर्तन में पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता फैलाना, जलवायु को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाना, सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना एवं समाज में एकता करूणा व सहयोग की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से इस जागरूकता यात्रा में प्रतिभा करेंगी.उन्होंने बताया कि यात्रा के प्रमुख कार्यक्रमों में स्वास्थ्य एवं वेलनेस कंस्ट्रक्शन, पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, युवा सशक्तिकरण एवं कौशल विकास कार्यक्रम जागरूकता अभियान, आईआईटी, आईआईएम सहित 1000 स्कूल कॉलेज संस्थान शामिल हैं.बता दें कि छोटी सी उम्र में ही तापसी उपाध्याय ने बिजनेस के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है. वह देश भर में बीटेक पानी पुरी वालों के नाम से जानी जाती है. अब वह मिशन भारत यात्रा पर निकली है।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें