बिलासपुर के एक युवक की रहस्यमय ढंग से अमेरिका में मौत….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिलासपुर के एक युवक की रहस्यमय ढंग से अमेरिका में मौत, पार्थिव शरीर लाने के लिए प्रधानमंत्री से गुहार

रामपुर जिले के बिलासपुर क्षेत्र के सतराखेड़ा गांव निवासी मलकीत सिंह खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। पिता के अनुसार उनका पुत्र हरजोत सिंह उर्फ जोत संधू काम करने के लिए लगभग दो वर्ष पूर्व इंग्लैंड गया था। वहां वह डेढ़ वर्ष तक रहा तथा इसके बाद वहां से अमेरिका चला गया था। वह अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरटी गार्ड की नौकरी करने लगा। बताया है कि वह नहाने हेतु अपने बाथरूम में गया था। मगर जब काफी देर तक वह बाथरूम से बाहर नहीं निकला तो उसके साथियों को उसकी चिंता हुई। उन्होंने बाथरूम का दरवाजा पीट कर उसे बाहर आने को कहा।लेकिन, भीतर से कोई सुगबुगाहट नहीं हुई तो वह घबरा गए। उन्होंने किसी तरह बाथरूम का दरवाजा खोला और अंदर घुस गए।अंदर देखा तो जोत संधू मृत अवस्था में फर्श पर पड़ा था। उसकी नाक और मुंह से खून निकल रहा था। यह स्थिति देख उसके साथी घबरा गए। उन्होंने आनन फानन में उसे एक नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। मगर यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि वहां उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। उन्होंने पुत्र का पार्थिव शरीर अपने देश लाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। उधर, युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मृतक के आवास पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें