पेपर मिल में क्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत,परिजनों ने शव रख किया जमकर हंगामा*! भोपा रोड की चर्चित फैक्ट्री में कई बार हो चुके हैं हादसे स्थानीय पुलिस प्रशासन नहीं देता इस तरफ ध्यान,परिजनों का आरोप गुप् चुप प्राइवेट अस्पताल में महिला को कराया था भर्ती, मृतक महिला के शव को फैक्ट्री गेट पर रख परिजनों ने किया जमकर हंगामा मिल मालिकों पर कार्यवाही सहित मुआवजे की मांग को लेकर देर रात्रि तक होता रहा हंगामा,मिल मालिकों ने मिडिया से भी बनाई दुरी,पुलिस बल तैनात।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में भोपा रोड पर स्थित एक चर्चित पेपर मिल में क्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने मृतक महिला का शव मिल गेट पर रख जमकर हंगामा काटा है ।
यहां मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि उक्त पेपर मिल में कई बार हादसे हो चुके हैं लेकिन इस तरफ जिला पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी कोई भी ध्यान देने को तैयार नही गत दिन भी मिल में एक महिला क्रेन की चपेट में आ गई थी जिसे मिल मालिकों ने गुप् चुप तरीके से एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गई थी ।
जब घटना का परिजनों को पता चला तो उन्होंने मिल प्रशासन पर कार्यवाही सहित मुआवजे की मांग को लेकर मृतक महिला के शव को मिल गेट के बाहर रख जमकर हंगामा प्रदर्शन किया है हंगामे प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल भी मोके पर पहुंचा और गुस्साएं परिजनों को शांत किया ।
यहां पहुंची गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि जब पीड़ित महिला मुकेश पत्नी शिव कुमार निवासी गांव दतियाना थाना छपार हादसे का शिकार हो गई थी तो मिल मालिकों द्वारा परिजनों को बिना बताये घायल अवस्था में महिला को सरकारी अस्पताल में न ले जाकर एक प्राइवेट अस्पताल में क्यों दाखिल करा दिया था जहां उसकी मौत हो गई अब देर शाम से महिला के परिजन शव मिल में रख जमकर हंगामा प्रदर्शन कर रहे हैं परिजनों की माने तो मिल मालिकों पर कार्रवाई हो और उन्हें उचित मुआवजा मिले।
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि मृतक महिला को इंसाफ दिलाने की जुगत में यहां कई संघटनो के दलाल भी सक्रिय हो रहे हैं और उनपर फैसले का दबाव बना रहे है।
उधर जब मिडिया कर्मियों ने मिल प्रशासन से बात चीत और उनका पक्ष लेने का प्रयास किया तो मिल प्रशासन मिडिया से बचता नजर आया।
मृतक महिला के परिजन शव मिल गेट के बाहर रख देर रात्रि तक हंगामा प्रदर्शन करते रहे अहतिहात मोके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।।
थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित सिल्वर टन पल्प एण्ड पेपर का है पूरा मामला।
