ललितपुर
तेरई फाटक चौकी इंचार्ज मनीष शुक्ला ने बचाई एक नवजात बच्ची की जान
ललितपुर जिले के तेरंई फाटक में एक मां ने अपनी नवजात बेटी को फेंक दिया और फिर वहां से भाग निकली नो माह को बच्ची को चौकी इंचार्ज मनीष कुमार शुक्ला ने अपने गले लगाया और तत्काल बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट लेकर आए इसके बाद उन्होंने जिला बाल सरक्षण टीम बुलाकर उनको सौप दिया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ललितपुर के जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जब एक मां ने अपनी नवजात बेटी को फेंक दिया, और फिर से भाग गई बच्ची की रोने की आवाज सुनकर गांव वालो ने तुरंत चौकी इंचार्ज मनीष कुमार शुक्ला को सूचना दी और उन्होंने तत्काल प्रभाव बच्ची को अपने गले लगाकर उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया इसके बाद जिला बाल
संरक्षण टीम को सौप दिया और चौकी इंचार्ज मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए है.
