बरूआ सागर (झांसी) ग्रीष्म ऋतु का आगाज होने से पूर्व नगर की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने हेतु विधायक प्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाहा ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर पत्र सौंपा।
मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाहा ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता, विद्युत वितरण खंड झांसी को पत्र देकर नगर की अनियमित विद्युत कटौती एवं ओवरलोड, कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए विद्युत उपकेंद्र, बरूआ सागर को दुनारा 132 केवी विद्युत केंद्र से जोड़ने के साथ ही बरूआ सागर नगर हेतु उपलब्ध मोबाइल ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कराकर दुरुस्त कर केवल नगर सीमा में होने वाले विद्युत ट्रांसफार्मर के खराब होने पर उपयोग में लाने एवं अघोषित तथा विशेषकर रात्रिकालीन विद्युत कटौती को नियंत्रित करने व विद्युत बिलों में सुधार हेतु कैंप आयोजन करने जैसे मुद्दों पर चर्चा कर पत्र सौंपा। जिस पर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान किए जाने हेतु आश्वाशन दिया गया।
