कुल्हाड़ी मार का हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर भेजा जेल :रिपोर्ट-मुबीन खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कुल्हाड़ी मार का हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर भेजा जेल

ककरबई झांसी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गरौठा के निकट पर्यवेक्षण में चलाऐ जा रहे अभियान के तहत थाना ककरवई पुलिस ने पूर्व में हुई घटित घटना दिनांक 1/0 3 /2025 मैं गंगा प्रसाद पुत्र झुल्ली निवासी डुमरई की हत्या के मामले का खुलासा किया है।
यह घटना तहसील गरौठा के अंतर्गत थाना ककरवई क्षेत्र ग्राम डुमरई निवासी गंगा प्रसाद पुत्र झुल्ली अहिरवार को कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई थी इस हत्या के मामले में दूसरे दिन मृतक की भांजी ने थाना का ककरवई में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था जिसके आधार पर पुलिस लगातार आरोपी को तलाश करती रही किंतु आज दिनांक 12/0 3/2025 को मुखबिर की सूचना मिलने पर ककरबई पुलिस ने आरोपी रमेश विश्वकर्मा पुत्र मुरलीधर विश्वकर्मा निवासी डुमरई को उसी के खेत पर बनी झोपड़ी से पकड़ लिया और पड़करके कानून की धारा 11/25 एवं 103/1 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
जहां से उसे जिला कारागार झांसी भेज दिया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनय कुमार साहू एसआई बाबूराम प्रमोद कुमार पुलिस कांस्टेबल सुनील कुमार आशीष यादव सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें