नगर पंचायत कार्यालय में अहिल्यावाई होल्कर त्रिशताब्दी अभियान के तहत कार्यक्रम का आयेाजन – रिपोर्ट : मुबीन खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गरौठा । नगर पंचायत कार्यालय में अहिल्यावाई होल्कर त्रिशताब्दी अभियान के तहत कार्यक्रम का आयेाजन किया गया । इस मौके पर वक्ताओं नें अहिल्यावाई के जीवन पर महिलाओं का सम्मान तथा होल्कर के योगदान के बारे में बताया । सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक राजपूत नगर पंचायत अध्यक्ष डा0 अरूण कुमार मिश्रा तथा अन्य अतिथियों ने अहिल्यावाई होल्कर के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर तिलक लगाकर पुष्प अर्पित किए । इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक राजपूत नें कहा है कि भाजपा सरकार नें महिलाओं का सम्मान तथा उन्हे आत्मनिर्भर बनाने का द्रड संकल्प है । महिलाओं के हित मे सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित की जा रही है । जिसका लाभ महिलाओं को मिल रहा है । उन्हाेने कहा है कि अहिल्यावाई ने अपने शासन काल में न केवल जनहित के कार्य किए । बल्कि धार्मिक, सामाजिक , सांस्कृतिक क्षेत्रों मे अनुकरणीय योगदान दिया । जो आज के समय में अत्यंत प्रेरणादाई है । इस मौके पर उपस्थित लोंगो ने अहिल्यावाई होल्कर के जीवनवृत्त से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया । इस मौके पर नगर पंचायत के छ: सफाई कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हे प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर ममता बुन्देला, अंजली शर्मा, सकुन घोष, अशोक दुवे, अंजली आर्य, राममोहन दुवे मानवेंद्र सिंह , धीरेन्द्र तिवारी छंक़्क अली शिवम राठौर सहित तमाम लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण मिश्रा ने की । कार्यक्रम का संचालन अरविन्द शर्मा ने किया ।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें