झाँसी SSP ने सुनी फरियादियों की आवाज़, दिए सख्त निर्देश
झाँसी से बड़ी खबर है। जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने आज पुलिस कार्यालय में आए फरियादियों की समस्याएं न सिर्फ सुनीं, बल्कि उनके त्वरित व समयबद्ध समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश भी दिए। SSP मूर्ति ने यह स्पष्ट किया कि लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।
झाँसी पुलिस कार्यालय में मंगलवार की सुबह कुछ अलग ही तस्वीर देखने को मिली। फरियादी लाइन में लगे थे… चेहरे पर उम्मीदें थीं… और सामने बैठा था एक ऐसा अफसर, जिसे सिर्फ सुनना नहीं, समझना भी आता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने एक-एक फरियादी की बात को गंभीरता से सुना।
हर शिकायत को गौर से सुना गया… फिर चाहे मामला जमीनी विवाद का हो या घरेलू हिंसा का, पुलिस की निष्क्रियता का हो या साइबर ठगी का — SSP मूर्ति ने सभी को संबंधित विभागों को सौंपते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष और समयबद्ध होना चाहिए।
कुछ मामलों में जब देरी की बात सामने आई तो SSP मूर्ति ने मौके पर ही जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को फटकार लगाई। कहा – “जनता दरबार कोई औपचारिकता नहीं, यह जनता का भरोसा है। लापरवाही या अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
“हम 3 महीने से चक्कर काट रहे थे, आज SSP साहब ने खुद सुना और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उम्मीद है अब न्याय
जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान सुनिश्चित करना ही पुलिस की असली परीक्षा है। SSP झाँसी ने आज ये संदेश साफ कर दिया – शिकायत हो या इंसाफ, अब देर नहीं… सीधे असर।
