धूमधाम से मनाया गया केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*धूमधाम से मनाया गया* *केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री* *व* *राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन*………उरई नगर में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन युवा मंच के प्रदेश महासचिव ओंकार सिंह ठाकुर व युवा मंच जिला अध्यक्ष अनिल कुदारी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज में फल व मिष्ठान वितरण कर कॉलेज में ही केक काट कर दीदी की लंबी उम्र की कामना की व लोगों से आशीष लिया….ओंकार ठाकुर ने कहा कि इस समय संसद में एक मात्र ऐसी शेरनी हैं जो दलित- ओबीसी के मुद्दो को लेकर हमेशा दहाड़तीं हैं…पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का वो सम्मान करतीं है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता उन्हें अपना अभिभावक मानतीं हैं…अनिल कुदारी ने कहा कि युवा मंच जिले में सभी युवा दीदी के लिए समर्पित है….इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता , पुनीत गौतम नुनशाई , हुकुम गोहन , अमित, अरुण सोनी, लाल सिंह कुशवाहा, संजीव पाराशर सहित स्टाफ उपस्थित रहा…

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें